बढती उम्र में अक्सर चहरे पर Wrinkles झुर्रियां हो जाती हैं. और ये परेसानी अक्सर महिलाओं में ज्यादा देखी जाती क्यों की बढती उम्र के साथ महिलाओं में हारमोन्स की कमी होती जाती है. इस कारण चहरे पर Wrinkles झुर्रियां पड़ने लगती हैं दूसरा बढती उम्र के साथ थोडा आलस भी आ जाता है और इस वजह से हम अपनी देखभाल कम कर देते हैं तो आज हम आप को यहाँ चहरे की Wrinkles झुर्रियों को कम करने के उपाय बतायेंगे जो काफी कारगर हैं. तो जानते हैं Wrinkles झुर्रियों को दूर करने के उपाय.
चहरे की झुर्रियां (Wrinkles) हटाने के अचूक उपाय
अंडा – अंडे का सफेद भाग चहरे पर लगायें और इसे 15 मिनिट बाद गुनगुने पानी से धोलें ऐसा हफ्ते में 2 बार करें चहरा टाईट हो जायेगा.
तेल- जैतून या नारियल तेल से रात को चहरे की मसाज करें और सुबह धोलें रोज ऐसा करने से झुर्रियां नहीं होती और त्वचा में कसाव आता है.
विटामिन E- विटामिन E के कैप्सूल रोज रात को शहद या नीबू में या फिर ऐसे सी लगायें और सारी रात के लिए छोड़ दें सुबह गुनगुने पानी से धोलें आप 10 मिनिट बाद भी धो सकते हैं.
केला– शहद और पका केला दोनों को मिला कर चहरे पर लगायें और 15 मिनिट बाद गुनगुने पानी से धोलें इस उपाय को हफ्ते में 2 बार करें इससे त्वचा में कसाव आता है और झुर्रियां खत्म होती हैं इससे रूखापन भी खत्म होता है.
वेसन – 1 चम्मच वेसन 1 चम्मच दूध 1 चम्मच शहद और आधा चम्मच सरसों का तेल इन सब को मिला कर पेस्ट बना लें और 15 मिनिट बाद गुनगुने पानी से धोलें इससे झुर्रियां खत्म होंगी और निखार भी आएगा.
ग्वारपाठा- ग्वारपाठा से रोज नहाने से पहले और रात को सोते समय मसाज करें इससे झुर्रियां खत्म होती हैं और त्वचा में कसाव आता है.
मेथी दाना – 1 चम्मच मेथी दाना पाउडर आघा चम्मच शहद और 1 चम्मच गुनगुना पानी इन सब का पेस्ट बना लें और चहरे पर लगायें 15 मिनिट बाद गुनगुने पानी से धोलें ऐसा हफ्ते में 2 बार करें. झुर्रियां खत्म होंगी.
नोट- इन में से कोई भी उपाय कुछ हफ्ते नियम से करने पर आप के चहरे की झुर्रियां विल्कुल खत्म हो जायेंगी मगर कोई भी पैक लगा कर बोलना नहीं है और न ही हसना है जब तक पैक उतार न दें मसाज बाले उपाय में ऐसा कर सकते हैं. उस से कोई फर्क नहीं होगा.
विनम्र अनुरोध : प्रिय दोस्तों यदि आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो या आप हिंदी भाषा को इन्टरनेट पर पोपुलर बनाना चाहते हो. निचे दिए गये बटनों द्वारा Like और Share जरूर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस पोस्ट को पढ़ सकें. अगर किसी को इस पोस्ट से फायदा मिलता है तो आपको धन्यवाद जरूर देगा.
Like keytohelth on Facebook to get yourself updated towards health tips.
[…] […]