सदाबहार चूर्ण (Evergreen Powder) – आजकल बढ़ते हुए चिंता, शारीरिक रोग, तनाव, मानसिक थकान, ये सब असमय ही इंसान को बूढा बना देती हैं. भरी जवानी में इंसान बूढा नज़र आने लगता हैं. अगर आप अपना जवानी बनाये रखना चाहते हैं. तो आपको कैसे भी करके तनाव तथा चिंता को त्यागना होगा.
चिंता से बड़ा आपका कोई भी शारीरिक शत्रु नहीं हैं. ध्यान करे, दोस्तों से मिले, योग करे, बच्चो और बुज़ुर्गो के साथ समय बिताये, क्लब का सदस्य बनिए, गौशाला जाइए, गरीब को खाना खिलाये. इस से आपकी तनाव और चिंता भाग हमेशा के लिए भाग जाएगी.
सदाबहार चूर्ण (Evergreen Powder) हमेशा जवान और तंदुरुस्त बनाये
आज हम आपको बताने जा रहे हैं सदाबहार चूर्ण के बारे में जिसको खा कर आप सदा अपने को जवान और तंदुरुस्त महसूस करेंगे. बस इसको अपने दैनिक जीवन में शामिल करे. तो चलिए जानते है इसको घर पर बनाने की विधि क्या है.
सदाबहार चूर्ण (Evergreen Powder) की सामग्री
- सूखे आंवले का चूर्ण
- काले तिल का चूर्ण
- भृंगराज का चूर्ण
- गोखरू का चूर्ण
सदाबहार चूर्ण (Evergreen Powder) को बनाने की विधि
पहले ये सब 100 –100 ग्राम की मात्रा में ले कर मिला लीजिये. फिर इस में 400 ग्राम पीसी हुयी मिश्री मिला लीजिये. तत्पश्चात इसमें 100 ग्राम शुद्ध देशी गौ घृत (गाय का घी) मिला लीजिये और आखिर में इस में 200 ग्राम शहद मिला लीजिये. अब इस चूर्ण को किसी कांच के बर्तन में या घी के चिकने मिटटी के पात्र या चीनी के बर्तन में सुरक्षित रख ले. इस चूर्ण को एक चम्मच (5 ग्राम) की मात्रा में खाली पेट नित्य सेवन करे और ऊपर से गाय का दूध या गुनगुना पानी पीजिये.
बरतने के लिए सावधानी – घी और शहद परस्पर समान मात्रा में धीमे ज़हर का काम करते हैं. इसलिए इनकी समान मात्रा नहीं लेनी.
सदाबहार चूर्ण (Evergreen Powder) के फायदे
- इस चूर्ण से आपके शरीर का पूरा कायाकल्प हो जायेगा.
- यदि छोटी आयु में बाल झड़ गए हैं तो पुनः दोबारा उग आएंगे, अगर सफ़ेद हो गए हैं तो काले हो जायेंगे, और वृद्धावस्था तक काले बने रहेंगे.
- ढीले दांत भी मज़बूत बन जायेंगे. चे
- हरे पर कान्ति आ जाएगी.
- शरीर शक्तिशाली और बाजीकरण युक्त हो जाएगा.
- कुछ ही दिनों में दुर्बल व्यक्ति भी अपना वज़न पूरा कर शक्तिशाली बन जाता हैं.
परहेज क्या करें – अंडा, मांस, मछली, नशीले पदार्थो का सेवन एवं वीर्य नाश वर्जित हैं.